लाशें, जनाज़े और अर्थियां,
सपनों की, यादों की,
ख्वाबों की, जज्बातों की,
गुस्से की, झल्लाहट की,
चीखों की, आवाजों की,
कोशिशों की, उम्मीदों की,
हर रोज़, मैं अपने,
कंधे पर उठाता हूँ ,
और दिल के कोने वाली,
उसी कब्रगाह में,
बड़ी हिम्मत के साथ,
दफ़न कर आता हूँ!
सपनों की, यादों की,
ख्वाबों की, जज्बातों की,
गुस्से की, झल्लाहट की,
चीखों की, आवाजों की,
कोशिशों की, उम्मीदों की,
हर रोज़, मैं अपने,
कंधे पर उठाता हूँ ,
और दिल के कोने वाली,
उसी कब्रगाह में,
बड़ी हिम्मत के साथ,
दफ़न कर आता हूँ!
Job dafna ke yaar aa gaya
ReplyDeletemain usee main jeeta hoon
likhte raho!